Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 23 January 2018

जानिये फिल्म बाहुबली में विलेन कालिकेय का किरदार किसने निभाया था ,देखें तस्वीरें

Hit Fit News :दोस्तों बालीवुड के साथ -साथ साउथ इंडिया की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने कमाई के क्षेत्र में रिकार्ड बनाया है। तमिल और तेलगू भाषा के कुछ ऐसे अभिनेता हैं ,जिनका सिर्फ नाम बिकता है। उनकी फिल्में सिर्फ उनके नाम से ही चलतीं है।
मैं आज आपको बाहुबली फ़िल्म के एक किरदार के बारे में बताऊंगा। जिसने इस फ़िल्म में एक खतरनाक विलेन कालकेय का किरदार निभाया था। आप में से बहुत कम लोग होगें जो उनका असली नाम जानते होंगे। मैं आप को उनका नाम बताता हूँ। उनका नाम प्रभाकर है।
ये एक भारतीय अभिनेता हैं। इनका जन्म 1981 को  हसनाबाद तेलंगाना में हुआ था। ये मुख्य रूप से तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं। इन्होने तमिल की लगभग 25 और कन्नड़ की 5 फिल्मों में काम किया है। ये बाहुबली फ़िल्म में कालिकेय के किरदार के लिए मुख्य रूप से जाने जाते हैं।
दोस्तों हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट द्वारा जरूर बताएं। क्या प्रभाकर को हिन्दी फिल्मों में भी काम करना चाहिए कमेन्ट द्वारा बताएं ,साथ ही साथ हमें फालो , लाइक और शेयर करें धन्यवाद।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages